खरगोन की यातायात व्यवस्था हेतु बैठक आयोजित।बढ़ते हुए यातायात पर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने दिये कड़े कदम उठाने के निर्देश
आज 23 मई को कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने शहर की यातायात व्यवस्था गड़बड़ाने एवं बार-बार जाम लगने की समस्या का निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों, नगर पालिका के अधिकारियों एवं ट्रेफिक थाने के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने एवं आगामी 05 दिवस में विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। सड़कों पर दुकानों के बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों को चेतावनी देने एवं बाहर सड़क पर रखे सामान को नगर पालिका द्वारा
जब्त करने व उन पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। किसी भी प्रकार का सामान दुकान निर्माण की परिधि के बाहर न रखा जाए। साथ ही फलों के ठेलों के लिए जगह चिन्हित करने एवं मुख्य सड़कों से ठेलों को हटाने हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, एसडीएम श्री भास्कर गाचले, यातायात प्रभारी श्री दिपेन्द्र स्वर्णकार, नगर पालिका अधिकारी श्री एमआर निगवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply