खरगोन के बरूड़ में स्थित एयर स्ट्रीप होगी पूनः प्रारंभ दिया जाएगा विमान उड़ाने का प्रशिक्षण
शासन की हर जिले को विमान सेवा से जोड़ने के लिए एवं आदिवासी क्षेत्रों में युवाओं को विमान उड़ाने का प्रशिक्षण देने हेतु प्रारंभ की गई योजना के तहत शहर के बरूड़ फाटे पर स्थित एयर स्ट्रीप को विक्टर फ्लाइंग क्लब एकेडमी को सौंपा गया है। इस संबंध में 23 मई को कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कंपनी के बेस मैनेजर श्री दिवाक के साथ अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर एप्रोच रोड़ व एयर स्ट्रीप को सुधारने और वहां ग्रीन रूम तथा अन्य व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देशित किया। श्री दिवाक ने बताया कि वहां पूर्व प्रशिक्षण क्लब के 03 एयर क्रॉप्ट खराब हालत में रखे हुए हैं। जिस पर कलेक्टर श्री शर्मा ने नियमानुसार उनकी नीलामी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, एसडीएम श्री भास्कर गाचले, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री विजय सिंह पंवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply