शिवआराधना से कष्टों का निवारण और सुख-समृद्धि की प्राप्ति – पंडित तिवारी, सवा लाख ‌महामृत्युंजय जाप के साथ सात दिनी धार्मिक अनुष्ठान की हुई पुर्णाहूति

मनावर से शकील खान की ख़बर

शिवआराधना से कष्टों का निवारण और सुख-समृद्धि की प्राप्ति – पंडित तिवारी, सवा लाख ‌महामृत्युंजय जाप के साथ सात दिनी धार्मिक अनुष्ठान की हुई पुर्णाहूति,,

🔥 *ग्राम गाजनोदखेड़ा में शर्मा परिवार ने किया आयोजन,,,*

 *डबलचौकी।* समीप ग्राम गाजनोदखेड़ा में शर्मा परिवार ने बैशाख माह में सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया। नवमीऺ से प्रारंभ हुए इस अनुष्ठान के तहत रोजाना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महामृत्युंजय जाप किए गए। अनुष्ठान में जजमान ‌के रुप में रवि शर्मा ने पत्नी सीमा ‌शर्मा के‌ साथ सहभागिता की।

 शर्मा परिवार ‌के मुकेश शर्मा (मंत्री) ने बताया कि पंडित मुकेश तिवारी कलवार ‌के आचार्यत्व आयोजित इस अनुष्ठान के दौरान प्रतिदिन आकर्षक पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर‌, उनका विशेष श्रृंगार व पूजा-अर्चना की गई। साथ ही‌ कार्यक्रम ‌स्थल पर महामृत्युंजय जाप ‌के साथ सत्यनारायण कथा, सुंदर कांड, भजन‌ संध्या सहित रोजाना विविध धार्मिक आयोजन हुए। पंडित नितिन तिवारी, सौरभ‌ शर्मा, आशीष तिवारी, रजत तिवारी, नरेंद्र शर्मा, सुभाष शर्मा, कुलदीप जोशी का भी‌ अनुष्ठान मे सराहनीय ‌योगदान रहा। बैशाख पुर्णिमा के‌ दिन सवा लाख महामृत्युंजय जाप ‌पुर्ण होने पर अनुष्ठान की‌ पुर्णाहूति हुई।

इस अवसर पर पंडित मुकेश तिवारी ने बताया कि‌ भगवान शिव ‌सृष्टि के रचयिता हैं। शिव आराधना से हमारे सारे कष्टों का‌ निवारण होकर सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। महामृत्युंजय जाप हमें आरोग्यता के साथ हमारे वैभव मे वृद्धि ‌करते है।

 अनुष्ठान में परिवार के साथ ग्रामवासी भी उत्साह से शामिल ‌हुए।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!