बड़वाह-मप्र जनअभियान परिषद विकासखंड बड़वाह के द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्क्रम के अंतर्गत एमएस डब्ल्यू द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियो का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि जिला समन्वयक अधिकारी विजय शर्मा,विशेष अतिथि गुरुदेव हरिओमानंद महाराज,शिक्षाविद मुकेश गुप्ता,सुरेंद्र भारती,समाजसेवी एन.एस. सोलंकी मंचासीन थे।मुख्यातिथि विजय शर्मा ने जन अभियान परिषद के बारे में विस्तार से अवगत करवाया ।संत महाराज ने जीवन के मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए मानवतावादी विचारों को आत्मसात करने पर जोर दिया।
सुरेंद्र भारती ने गायत्री परिवार के उद्देश्य व नशा मुक्त जीवन क्यो जरूरी है ।इस पर अपने विचार रखे।श्री गुप्ता ने राष्ट्रप्रेम क्यो जरूरी है,और इसके लिए हमारे क्या कर्तव्य है इस पर बात रखी।एन.एस.सोलंकी ने जन अभियान परिसद के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए समाजसेवा के लिए कार्य कर रहे विद्यार्थीयो व अभियान से जुड़े सभी साथियो को बधाई दी।इस अवसर पर एमएस डब्ल्यू के विद्यार्थी अशोक सोनी,अजय राठौड़,अनिल पंवार,महेंद्र गुर्जर,जितेंद्र पटेल,कमलसिह तंवर,कैलाश बघेल,आदित्य जाट,देवीलाल यादव,विजय वर्मा,राजा सोलंकी सहित अनेक साथी मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन ब्लाक समन्वयक धर्मेंद्र ठाकुर ने किया व आभार अजय राठौड़ ने माना।
Leave a Reply