आमघाटा का कुख्यात बदमाश जितेन्द्र वास्केल मनावर पुलिस की गिरफ्त मे

मनावर से शकील खान की खबर

आमघाटा का कुख्यात बदमाश जितेन्द्र वास्केल मनावर पुलिस की गिरफ्त मे

बदमाश से साढे पाँच लाख रूपये किमती 8 मोटर साईकिल, एक मोबाईल व 10 किलो तांबे के तार किया जप्त”

 अनुविभागीय अधिकारी अंकित सोनी मनावर के मार्गदर्शन में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी मनावर के कुशल नेतृत्व में लुट, मोटर साईकिल चोरी एंव मोटर पम्प चोरी करने वाले बदमाश की पतारसी हेतू अपने मुखबीर तंत्र सक्रिय कर वारदात करने वाले बदमाश की सूचनाए प्राप्त हुई कि मनावर के आसपास शाम को सुनसान रोड पर कुख्यात बदमाश जितेन्द्र अपने साथियो के साथ मोटर साईकिल छिनकर वारदाते करता है । दिनांक 21.05.24 को बदमाश जितेन्द्र अल्ट्राटेक फैक्ट्री टोकी रोड मान नदी पुलिया के पास एक मोटर साईकिल पर घुम रहा है सूचना पर एक टीम गठित कर घेराबंदी कर पकडा गया जिसने अपना नाम जितेन्द्र पिता गुलाब वास्केल जाति भील उम्र 25 साल निवासी आमघाटा फलिया तडवीपुरा का होना बताया जिसके पास मौके से दात्या घाटी उमरबन से लूट मे गई होण्डा साईन मोटर साईकिल MP11NG1238 व एक लोहे का फालिया जप्त कर पुछताछ की गई पुछताछ मे अपने साथियो के साथ लुट व चोरी कर ले गए 8 मोटर साईकिले, जामदा भूतिया, आमघाटा व जामली व एक एन्ड्राईड मोबाईल, 10 किलो तांबे के तार जितेन्द्र की निशादेही पर जप्त किये गये सूची निम्नानुसार है –

बरामद मश्रुका

होण्डा साईन क्र MP11NG2238

CD डिलक्स क्र MP46ZC3492

CD डिलक्स क्र MP11MR6370

होण्डा साईन क्र MP09VJ4387

बजाज पल्सर क्र MP46MX1274

CD डिलक्स क्र MP11ZD4870

बजाज पल्सर क्र MP11MJ4192

स्प्लेण्डर प्लस MP11ZA1375

नर्मदा घाटी सातलाई

मोटर पम्प से निकाले गये 10 किलो तांबे के तार

10000 रूपये कुल किमती 5,55,000 रूपये

जितेन्द्र अपने साथियो के साथ सुनसान रास्तो मे आने जाने वाले राहगीरो के साथ फालिया अडाकर उनके साथ लुटपाट कर मोबाईल, मोटर साईकिल छिनकर व सुनी खडी मोटर साईकिल को टारगेट कर चोरी कर ले जाता था । जितेन्द्र के अन्य साथियो की जल्द ही पतारसी व धडपकड कर माल मश्रुका बरामद की जायेगी । जितेन्द्र के विरुद्ध चोरी, लुट के थाना मनावर पर कुल 8 अपराध व थाना गंधवानी पर 2 अपराध पंजीबद्ध है ।

गिरफ्तार आरोपी –जितेन्द्र पिता गुलाब वास्केल जाति भील उम्र 25 साल निवासी आमघाटा फलिया तडवीपुरा

सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी मनावर, निरीक्षक कैलाश बारिया थाना प्रभारी गंधवानी, उनि राहुल चौहान, उनि भुपेन्द्र खरतिया, सउनि राजेश हाडा, प्र आऱ 949 धीरज ठाकुर, प्र आऱ 848 नवलसिंह, आर 638 ललित कुमरावत, आर 654 राहुल बांगर, आऱ 1116 वकील, आऱ 382 सौरभ, थाना गंधवानी से आर.303 शोभाराम खरते, आर.231 आशाराम का सराहनीय योगदान रहा ।

iki

पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा उक्त सराहनीय कार्य हेतूi सम्पूर्ण टीम को दस हजार रूपये नgगद ईनाम देने की घोषणा की गई ।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!