पुलिस अधीक्षक ने मनीष पाटील पर 05 हजार का ईनाम किया घोषित
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना ने 07 अप्रैल 2024 को फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी मनीष पिता रमेश पाटील निवासी बालाजी नगर कॉलोनी बिस्टान पर 05 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। आरोपी मनीष द्वारा फरियादिया के साथ मारपीट कर घिनौना काम किया गया था। फरियादिया की रिपोर्ट पर अजाक थाना जिला खरगोन ने आरोपी मनीष पर अपराध क्रमांक 03/24 धारा 376, 376(2) (एन), 344, 323, 506, भादवि एवं 3(2)वी, 3(2)(वीए)3(1)(डब्ल्यू)(आई) अजा/अजजा अधिनियम का कायम कर अनुसंधान में लिया है।
पुलिस अधीक्षक श्री मीना द्वारा आरोपी मनीष को बन्दी बनाने या बन्दी बनवाने तथा बन्दी बनवाने की सही सूचना देगा या बन्दी करवायेगा उसे 05 हजार रुपपे की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
Leave a Reply