अनोखी बारात: बैंड-बाजा, महिला और पुलिस के डंडों के साथ शराबियों को दी जा रही समझाइश

SJ NEWS MP

अनोखी बारात: बैंड-बाजा, महिला और पुलिस के डंडों के साथ शराबियों को दी जा रही समझाइश

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर पुलिस ने अब शराबियों को सबक सिखाने और यातायात को सुचारू बनाने के लिए महिला संगठनों से हाथ मिलाया है। जिसमें शराबियों को समझाइश देने के लिए एक बारात निकाली जा रही है। इसमें आगे बैंड बाजा, इसके पीछे महिलाओं की टोली और उनके पीछे-पीछे पुलिस की वैन चलती है। पुलिस की इस अनोखी पहल से शहर में असर देखने को मिल रहा है।

मामला जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां धनवंतरी नगर चौक पर आए दिन शराबियों की मनमानी देखने को मिल रही है। वहीं शराब ठेकेदारों और अवैध अतिक्रमण पर पुलिस द्वारा कोशिश करने पर भी कोई खास असर देखने को नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने समाजसेवी महिलाओं के साथ मिलकर कार्य करने की योजना बनाई है।

शराब दुकान ठेकेदारों की मनमानी और शराब दुकान के आसपास शराबियों की भीड़ को हटाने के लिए बारात निकाल कर समझाइश दी जा रही है। इसके लिए बाकायदा आगे आगे बैंड बाजा चलता है, उसके पीछे महिलाओं की टोली और महिलाओं के पीछे-पीछे पुलिस की वैन चलती है। शहर में इस अनोखी पहल का असर भी दिखाई देने लगा है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!