देवास जिला कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने 18 पटवारी सहित 2 बाबू को एक साथ सेवा समाप्ति के दिए आदेश
*देवास जिले में फसलक्षति मुआवजा वितरण में वित्तीय अनियमितता करने पर 18 पटवारियों सहित 2 लिपिक की सेवा समाप्त*
*अनियमितता पर पूर्व में दो पटवारी की सेवा समाप्त की गई थी*।
*फसलक्षति मुआवजा वितरण में वित्तीय अनियमितता के करने पर कन्नौद-खातेगांव-सोनकच्छ अनुभाग में पदस्थ 18पटवारियों की संबंधित अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सेवा समाप्त की गई है*
Leave a Reply