प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मबई में प्रसव कक्ष का हुआ शुभारंभ,पहले ही दिन सुरक्षित तरीके से कराया गया प्रसव

लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मबई में प्रसव कक्ष का हुआ शुभारंभ,पहले ही दिन सुरक्षित तरीके से कराया गया प्रसव

टीकमगढ़। कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसडीएम टीकमगढ़ लोकेन्द्र सिंह सरल तथा सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन की उपस्थिति में विकासखंड टीकमगढ़ की ग्राम पंचायत मबई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज प्रसव कक्ष का शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मबई में पदस्थ डॉ. अर्चना जैन तथा स्टाफ ने फ ीता काटकर प्रसव कक्ष का शुभारंभ किया। प्रसव कक्ष के उद्घाटन के पहले दिन ही गर्भवती महिला श्रीमती चंपा पत्नी हन्नु लोधी का सुरक्षित तरीके से प्रसव कराया गया, जिसमें महिला ने बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद महिला और बच्ची दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। गांव में सुरक्षित तरीके से पहली डिलीवरी होने पर मेडिकल स्टाफ के साथ ग्रामीणों ने खुशियां मनाई। इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शांतनु दीक्षित ने बताया पिछले साल ग्राम पंचायत मबई में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हुआ था। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में प्रसव कक्ष बन जाने से मवई सहित आसपास के कई गांव के लोगों को सुविधा हो जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार जीएस ठाकुर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके माहौर, मोहन परिहार, नर्सिंग स्टाफ, एएनएम, आशा सहयोगिनी, आशा कार्यकर्ता, वार्ड बॉय, सफ ाई कर्मचारी, बीपीएम, बीसीएम, समस्त स्टाफ , ग्राम सरपंच राजू शर्मा, सचिव सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मबई का औचक निरीक्षण

कलेक्टर अवधेष शर्मा ने आज एसडीएम टीकमगढ़ लोकेन्द्र सिंह सरल तथा सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मबई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में सभी कक्षों का औचक निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त की। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ स्टाफ से बातचीत की एवं स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से प्रदान करने हेतु निर्देश दिये। इस अवसर पर तहसीलदार टीकमगढ़, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके माहौर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शांतनु दीक्षित, आयुष डॉ. अर्चना जैन, मोहन परिहार, नर्सिंग स्टाफ, एएनएम, आशा सहयोगिनी, आशा कार्यकर्ता, वार्ड बॉय, सफाई कर्मचारी, बीपीएम, बीसीएम, समस्त स्टाफ , ग्राम सरपंच राजू शर्मा, सचिव सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!