बुधनाथ चौहान की खबर
बड़े बेटे ने अपनी जीवित मां को मृत बताकर नामांतरण में किया धोखाधड़ी पुलिस कर रही मामले की जांच

कलेक्टर बंगले के कर्मचारी खिम्मू चौहान ने पटवारी के साथ सांठगांठ कर जीवित मां को किया मृत घोषित
कलेक्टर एवं तहसीलदार ने पुलिस को लिखा पत्र अब पुलिस कर रही मामले की जांच

छिंदवाड़ा कलेक्टर बंगले में माली के पद पर कार्यरत कर्मचारी खिम्मू चौहान ने जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए अपनी सगी जीवित मां को मृत बताकर किया धोखाधड़ी मामला जब उजागर हुआ तो उस मां के नाबालिक बच्चों बालिक होने पर अपना हक और अधिकार मांगते हुए। जानकारी जुटाने पर पता चला की एक कलयुगी पुत्र ने अपनी ही जीवित मां को मृत बातकर जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए सोनपुर की जमीन पर नाना को पिता बताकर मां को मृत घोषित करा कर नामांतरण करा लिया है।
मां के छोटे पुत्र बुद्धनाथ चौहान ने बताया उमरेठ तहसील के अंतर्गत ग्राम पटपड़ा की भूमि पर खिम्मू चौहान ने मां दशोद चौहान के बिना अनुमति के अंगूठा निशानी लेकर रजिस्ट्री बेनाम कराकर अपना नाम दर्ज करा कर रजिस्ट्री में मां के छोटे पुत्र मनोज एवं बुद्ध नाथ को नाबालिक बताया गया है वही नामांतरण में उनका नाम शामिल कर विक्रय किया गया बताया गया है जो फर्जी तरीके से नाम दर्ज करना सामने आया है जबकि छोटे पुत्रों ने विक्रय विक्रय पत्र व रजिस्ट्री बेनाम में कहीं भी अंगूठा निशानी या हस्ताक्षर नहीं किए हैं उक्त विवादित भूमि को खिम्मू चौहान ने शंभू यदुवंशी और शिक्षक बलराम चंद्रवंशी को विक्रय कर दिया है। जब जानकारी छोटे भाइयों को लगी तो उन्होंने ऑनलाइन दस्तावेज खंगालने पर पता चला जिसमें बड़े भाई खिम्मू चौहान की करतूत सामने आई है। जिसमें जीवित मां को मृत बताकर नामांतरण कराना दर्शाया गया है।












Leave a Reply