सहायक शिक्षक स्वर्गीय विनोद साधु की स्मृति में गरीब बच्चों को अध्ययन सामग्री का वितरण संपन्न

मनावर से शकील खान की खबर

सहायक शिक्षक स्वर्गीय विनोद साधु की स्मृति में गरीब बच्चों को अध्ययन सामग्री का वितरण संपन्न

ईश्वर और अध्ययन बराबर ही होता है क्योंकि ईश्वर परिश्रम से और पूजा पाठ से ऐश्वर्य और धैर्य प्रदान करता है और उसी प्रकार विद्या और अध्ययन सामग्री को भगवान के रूप में मानकर उसे एकाग्रचित होकर ध्यान केंद्रित करके पढ़ लिया जाए तो वह भी ऐश्वर्य और वैभव देकर बच्चों को अपने भविष्य में कलेक्टर कमिश्नर और उच्च अधिकारी बनने के लिए सक्षम बना देती है और इसी भावना को सदैव समझने वाले सहायक शिक्षक स्वर्गीय विनोद कुमार साधु गरीब बच्चों और असहाय बच्चों को अपनी वेतन से सामग्री खरीद कर निशुल्क वितरण करते थे और लगातार गरीबों के प्रति समर्पित रहते थे और किसी भी ऐसे गरीब बच्चों का पता चलने पर तुरंत उसे अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवा कर उसकी स्कूल फीस तक भरवा देते थे किंतु सन 2018 में विनोद कुमार साधु जी की मृत्यु के बाद इस कार्य को उनके सुपुत्र पत्रकार मयंक साधु सुचारू रूप से चला रहे हैं और लगातार अध्ययन सामग्री बांटते हुए 12वे वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं इस वर्ष लगभग 1000 बच्चों को कॉपी किताब बांटने का लक्ष्य तैयार करके आज मोहिनी एकादशी से गरीब बच्चों को अध्ययन सामग्री बांटने का कार्य पत्रकार मयंक साधु के द्वारा किया गया और उनके द्वारा बताया गया कि यह कार्य में अकेले पूर्ण नहीं कर सकता अगर मेरे मित्र और मेरे शुभचिंतक मेरा प्रतिवर्ष सहयोग न करते मैं सभी का धन्यवाद प्रेषित करता हूं !

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!