जिले में कपास बीज किस्म विशेष का वितरण 20 मई से शुरू होगा
कपास बीज वितरण हेतु कृषकों के लिये 20 मई 2024 सोमवार को सुबह 8:00 बजे से खरगोन शहर के 07 स्थानों पर पूर्व में वितरित टोकन प्राप्त कृषको को कपास बीज वितरण होगा। जिन किसानों को विगत दिनों में विभागीय अधिकारियों द्वारा टोकन वितरण किये गये है वे कृषक टोकन अनुसार कपास बीज प्राप्त करे सकते है।
खरगोन शहर के फर्म हाजी अली मोहम्मद गुलाम हुसैन द्वारा फत्तू माली धर्मशाला राधाकुंज के पास नूतन नगर खरगोन, फर्म मनीष ट्रेडर्स द्वारा विष्णुपुरी दांगी मोहल्ला खंडवा रोड खरगोन से, न्यू राधा इंटरप्राईजेस द्वारा अम्बेडकर भवन जवाहर मार्ग खरगोन से,परफेक्ट इंटरप्राइजेज द्वारा सिद्धी विनायक धर्मशाला राधा कुंज के पास नूतन नगर खरगोन से, फर्म राहुल एजेंसी द्वारा अग्रवाल होटल के पीछे बस स्टेण्ड खरगोन से, फर्म संजय सेल्स द्वारा अग्रवाल जीनिंग ओरंगपुरा (श्रद्धा कृषि सेवा केन्द्र के सामने) खरगोन से तथा श्रीकृष्ण इंटरप्राईजेस द्वारा दशोरा धर्मशाला बिस्टान रोड एकता नगर खरगोन से 20 मई से कपास बीज का विक्रय किया जायेगा। इन सभी निर्धारित कपास बीज विरतण केंद्रों पर किसी प्रकार की कालाबाजारी न हो इसके लिए कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों को नियुक्त किया है।
कृषक भाईयों से अनुरोध है कि कपास बीज हेतु वितरित किये गये टोकन अनुसार बीज विक्रय किया जावेगा। किसान भाई किसी भी प्रकार की अफवाह से बचे तथा आगामी दिनों में कम्पनियों द्वारा निरंतर किस्म विशेष कपास पैकेट जिले उपलब्धता अनुसार मिलते रहेंगे। जिले के अन्य विकासखण्ड जैसे सेगांव, गोगांवा, कसरावद, महेश्वर, बडवाह एवं झिरन्या में किस्म विशेष कपास बीज के पैकेट उपलब्ध होकर वितरण कार्य चल रहा है। किसानों से अपील की जाती है कि जिले में अन्य कम्पनियों के उच्च उत्पादकता वाली किस्मे विकासखण्ड / ग्रामीण स्तर पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिन्हे पंजीकृत निजी विक्रेता निर्धारित दर पर क्रय कर बुआई करे। एक ही किस्म की बुआई प्रति वर्ष अधिक क्षेत्र में करने पर किस्म विशेष पर अत्याधिक मात्रा में कीट, व्याधि, प्राकृतिक आपदा, प्रकोप होने से सम्पूर्ण फसल खराब होने की संभावना अधिक होती है। ऐसी स्थिति में अलग-अलग परिपक्वता अवधि, अलग गुणों वाली किस्मों की बुआई कर प्राकृतिक आपदा, कीट, बीमारियों से फसलों का बचाव कर होने वाली आर्थिक संकट से बचा जा सकता है।
जिले के कृषि आदान विक्रेताओं के पास माहिकों सीड्स के 31 हजार, आदित्य एग्रोटेक के 50 हजार 16, माहिको प्रालि के 25 हजार, प्रभात सीड्स 23 हजार 120, नाथ बयोजीन के 15 हजार 200, एल्डोराडो एग्रीटेक के 5240, अंकुर सीड्स के 12 हजार, अजीत सीड्स के 16 हजार 400, कावेरी सीड्स के 16 हजार 500, प्रवर्धन सीड्स के 44 हजार, कृषिधन सीड्स के 3200, श्रीराम बायो सीड्स के 05 हजार, एक्सपर्ट जैनिटिक्स के 3200, पाटीदार सीड्स कॉरपोरेशन के 5500, अलग्रीप सीड्स के 8 हजार, वेस्टर्न बायो वेजिटेबल सीड्स के 1200, सोलार एग्रोटेक 1710, नर्मदा सागर एग्री सीड्स के 800, देसाई सीड्स कॉरपोरेशन के 900 एवं अन्य कंपनियों के कपास बीज उपलब्ध है। इस प्रकार जिले में 04 लाख 68 हजार 158 कपास बीज के पैकेट उपलब्ध हैं।
Leave a Reply