जिला अस्पताल में वृद्धजन स्वास्थय शिविर 20 मई सोमवार को
राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थय देखभाल कार्यक्रम के तहत 20 मई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जिला अस्पताल खरगोन में 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। स्वास्थ्य शिविर में विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा बीपी, शुगर, मोतियाबिंद के लिए आखों का परीक्षण, हड्डी रोग एवं फिजियोथेरेपी, मानसिक स्वास्थ की जांच, दांतो की जांच, स्त्री रोग, मुख बधिरता, नाक, कान, गला, खून की जांच समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच कर स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने संबंधित आवश्यक सलाह देते हुए उपचार किया जायेगा। साथ ही शिविर के वृद्धजनों का आयुष्मान और हेल्थ आई डी कार्ड बनाकर आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । बढ़ती उम्र में सही खानपान एवं सही प्रकार की कसरतों से कैसे जीवन शैली को बेहतर रखा जा सकता है, इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा वृद्धजनों से स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर, लाभ लेने की अपील की गई है।
Leave a Reply