थाना गुलगंज पुलिस ने मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले सातों आरोपियों को किया गिरफ्तार
*ग्राम मऊखेड़ा विवाह निमंत्रण में शामिल हुए रिश्तेदार से गांव के लोगों ने जबरदस्ती पैसे मांगे, मना करने पर की थी मारपीट*
दिनांक 24 अप्रैल को ग्राम अनगौर के निवासी फरियादी अपनी पत्नी के साथ थाना आकर ग्राम मउखेड़ा में विवाह में शामिल होने के दौरान गाँव के लोगों द्वारा पैसे मांगने एवं ना देने पर मारपीट की रिपोर्ट पर थाना गुलगंज में मारपीट, अवैध वसूली, जान से मारने की धमकी संबंधी विभिन्न धाराओं में 7 आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
*पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने संबंधित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए*
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बड़ा मलहरा रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुलगंज उप निरीक्षक गुरु दत्त शेषा एवं पुलिस टीम द्वारा हर संभावित स्थानों में आरोपियों की तलाश की जा रही थी। घटना दिनांक के अगले ही दिन मुख्य आरोपी हीरालाल राजपूत को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था।
दौरान विवेचना चिकित्सीय रिपोर्ट के अनुसार प्रकरण में आवश्यक धारा भी बढ़ाई गई।
प्रकरण के शेष आरोपी
1. पुष्पेंद्र राजपूत
2. रानू राजपूत
3. चंद्रभान राजपूत
4. राजेश राजपूत
5. घनश्याम राजपूत
6. भागी राजपूत
सभी निवासी ग्राम मऊ खेड़ा थाना गुलगंज जिला छतरपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गुलगंज उनि. गुरूदत्त शेषा , एएसआई डीपी व्यास, प्रआर. कैलाश राजपूत ,प्रआऱ प्रवेश तिवारी , प्रआर. हाफिज खान, प्रधान आरक्षक रूपेश, प्रधान आरक्षक राजाराम , आर. भरत कुमार बेदी , आर. सतीष , आर. कृष्ण प्रताप सिंह , आर. घनश्याम, आरक्षक राहुल, म.आर. मोहनी की भूमिका रही।
Leave a Reply