पटवारी कपास बीज वितरण स्थलों की व्यवस्थाओं का प्रतिदिन करेंगे अवलोकन
खरगोन शहर में कपास के बीज वितरण में आवश्यक सहयोग के लिए संबंधित दुकान एवं कृषि उपज मंडी खरगोन में 16 मई से कार्य समाप्ति तक पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पटवारी निर्धारित स्थल पर प्रतिदिन उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं का अवलोकन करेंगे।
खरगोन शहर में स्थित कपास बीज तिवरण स्थल हाजी अली मो. गुलाम हुसैन पर पटवारी श्री प्रभुलाल कोचले की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार मनीष ट्रेडर्स खरगोन पर पटवारी श्री राकेश मालवीय, न्यू राधा इंटरप्राईजेस खरगोन पर पटवारी श्री कृष्णकांत सोनी, परफेक्ट इंटरप्राईजेस खरगोन पर पटवारी श्री मिश्रीलाल भटनागर, राहुल एग्रो एजेन्सी खरगोन पर पटवारी श्री नीरज राठौर, संजय सेल्स खरगोन पर पटवारी श्री किशन बड़ोले, श्रीकृष्ण इंटरप्राईजेस खरगोन पर पटवारी श्री मुन्नलाल निगवाल तथा कृषि उपज मण्डी खरगोन में पटवारी श्री सचिन पाटीदार व श्रीमती माधुरी सोनगरे की ड्यूटी लगाई गई है।
Leave a Reply