खरगोन जिला ब्यूरो ✍️चीफ जीतू पटेल
लोकेशन खरगोन
स्ट्रांग रूम पर सीसीटीव्ही कैमरो से रखी जा रही है नज़र,कलेक्टर श्री शर्मा ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
खरगोन जिले में 13 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न होने के बाद ईव्हीएम को पीजी कॉलेज खरगोन में बनाएं गए स्ट्रांगरूम में तीन स्तर की कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। पूरा स्ट्रांगरूम सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में रखा गया है। मतदान में इस्तेमाल की ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों को सुरक्षित रखने विधानसभावार बने स्ट्रांगरूम के भीतर और बाहर कैमरे लगाये गये हैं। निष्पक्ष, पारदर्शी एवं स्वतंत्र निर्वाचन सुनिश्चित करने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में स्ट्रांगरूम की निगरानी के लिये चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को अपने प्रतिनिधि नियुक्त करने की अनुमति है।
पीजी कॉलेज खरगोन के कक्ष क्रमांक 01 में राजनीतिक दल एवं प्रत्याशी के प्रतिनिधियों के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई गई है,जिस पर वे स्ट्रांगरूम की लाईव तस्वीरें देख सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा प्रतिदिन स्ट्रांग रूम का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।













Leave a Reply