गुरू हरकिशन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया जिले में नाम रोशन
टीकमगढ़। एक ओर शिक्षा को समाज सेवा के स्थान पर जहां व्यवसायिक बना दिया गया है। प्राईवेट शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों एवं शिक्षा माफियाओं के बीच सांठगांठ के चलते लाखों का कारोबार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ ही विद्यालय ऐसे हैं, जहां शिक्षा को सेवा मानकर बेहतर कार्य किया जा रहा है। निजी आवासों में चल रहे विद्यालयों में शिक्षा के नाम पर लूट मची हुई है। ऐसे में गुरू हरकिशन स्कूल जैसे विद्यालयों की कार्यशैली लोगों के बीच प्रशंसा हासिल कर रही है। यहां के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों के परिश्रम और छात्रों की मेहनत की सराहना की जा रही है। बताया गया है कि सीबीएससी द्वारा सोमवार को घोषित किये परीक्षा परिणामों में जहां छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत का लक्ष्य से अधिक परिणाम पाकर अपना व परिवार का नाम रोशन किया है, तो वहीं शिक्षण संस्था का नाम भी रोशन किया है। इस दौरान नगर की शिक्षण संस्था गुरू हरकिशन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने 81 प्रतिशत से लेकर 93 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करते हुये, जिले की अग्रिम शिक्षण संस्था में रहते हुए छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने परचम लहरात में हुए आगे की पढ़ाई में कदम बढ़ाया है। इस संबंध में संस्था की अध्यक्ष श्रीमती हरमिन्दर कौर एवं प्राचार्य वर्षा झाम ने जानकारी देते हुये बताया कि श्री गुरू हरकिशन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 10वीं के छात्र धु्रव साहू ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुये अपना व संस्था का नाम रोशन किया है । वही सजल जैन ने 91 प्रतिशत लक्ष्य नावाणी ने 90 प्रतिशत, निरंकृत दुबे 90 प्रतिशत, नीर जैन 85 प्रतिशत, निधि विश्वकर्मा 84 प्रतिशत, अमित सिंह लोधी ने 83 प्रतिशत, सूरज कुशवाहा ने 82 प्रतिशत, शिवा वर्मा ने 81 प्रतिशत तथा आयुष्मान साहू ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुये जहां अपना रोशन करते संस्था में अपना स्थान बनाकर आगे की पढ़ाई में कदम बढ़ाया है । वही 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने भी अपने लक्ष्य से अधिक अंक प्राप्त करते हुये अपने-अपने परचम लहराये हैं । कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा नेहल धीर ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जहां संस्था का नाम रोशन करते हुये अपने परिवार का नाम भी रोशन किया है, इसी तरह बेदिका खरे ने 92 प्रतिशत, अनुशिका खरे ने 90.4 प्रतिशत, काव्या प्रतिशत 90.2 प्रतिशत, हर्षिता रैकवार ने 89 प्रतिशत, काजल घोष 89 प्रतिशत, रिमझिम श्रीवास्तव 89 प्रतिशत, आशिक दीक्षित 87.6 प्रतिशत, सार्थक खरे 87.6 प्रतिशत, एवं शालिनी विश्वकर्मा ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुये जिले में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से आगे निकलकर अपने-अपने परचम लहराये हैं । इन सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी संस्था के टीचर स्टाफ व परिवारजनों को इसका श्रेय देते हुये आगे की पढ़ाई के लिए अपने-अपने लक्ष्य तय कर लिए हैं।
Leave a Reply