बड़ागांव सीएमओ ज्योति सुनहरे ने खबर पर लिया तुरंत संज्ञान, मिलेगा साफ पानी
टीकमगढ़। नगर परिषद सीएमओ ज्योति सुनहरे समाचार पत्रों एवं चैनलों पर दिखाई जाने वाली समस्याओं पर संज्ञान लेकर उन्हें तत्काल दूर करने का प्रयास करने में लगी हैं। बीते दिनों एक चैनल पर दिखाई गई खबर पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए शहर की बुनियादी समस्या को दूर कर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है। उनके प्रयासों की सर्वत्र सराहना की जा रही है। बताया गया है कि बीते दिनों बड़ागांव नगर में गंदे पानी की पत्रकारों द्वारा खबर प्राथमिकता से दिखाने के बाद बागांव सीएमओ ने मुआयना किया। इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को इस संबन्ध में तत्काल निर्देशित किया। सीएमओ के प्रयासों से अब नगर में लोगों को साफ पानी की सप्लाई की जाने लगी है। यहां बता दें कि जब से यहां ज्योति सुनहरे ने पद भार सम्हाला है नगर की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाने लगा है। उन्होंने कुछ दिन के लिए जैसे ही टीकमगढ़ नगर पालिका का चार्ज सम्हाला था, कि यहां के हालात बदलने लगे थे। उनके जाने के बाद से एक बार फिर नगर पालिका टीकमगढ़ के हालात बद से बद्त्तर होने लगे हैं। शहर की गंदगी, पेयजल सप्लाई और अन्य समस्याएं सुरसा की तरह मुंह फैलाने लगी है। बड़ागांववासियों ने सीएमओ की पहल पर साफ पानी मिलने पर खुशी जाहिर की है।
Leave a Reply