1 लाख 35 हजार रुपये की 38 पेटी अवैध शराब बरामद,कारोबारियों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही
टीकमगढ़। अवैध शराब बिक्री पर काबू पाने के लिए पुलिस अधीक्षक रोहित काशबानी विशेष अभियान चलाने में लगे हैं। इन दिनों पुलिस को लगातार शराब बरामद करने में कामयाबी मिलती नजर आ रही है। शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान जतारा पुलिस को भी बढ़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले के दौरान 38 पेटी अवैध शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब बनाने, विक्रय करने, परिवहन करने बालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी जतारा उनि मनोज द्विवेदी के नेतृत्व में थाना जतारा पुलिस द्वारा मुखविर सूचना पर ग्राम अब्दा बम्हौरी के लक्ष्मन रैकवार पिता धुन्धे रैकवार के बेड़ा से भूसा में छुपा कर रखी 38 पेटी देशी मदिरा मात्रा 342 लीटर कीमती 1 लाख 35 हजार रुपये की आरोपी लक्ष्मन रैकवार निवासी अब्दाबम्हौरी के कब्जे से उसके बेड़ा से जप्त कर आरोपी लक्ष्मन रैकवार व मलखान रैकवार को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में उनि मनोज द्विवेदी, उनि एनएस ठाकुर, सउनि नन्द किशोर, प्रधान आरक्षक बाल किशन, अमर चन्द्र, नरेंद्र लोधी, आरक्षक मनोज सविता, राजवीर, जितेंद्र पटेल, अरुण चौहान, संजीत, जितेंद्र, महिला आरक्षक सोनम यादव, प्रांजुल ने अहम भूमिका निभाई। बताया गया है कि जतारा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए मुखबिर लगाए गए हैं। मुखबिरों की मदद से पुलिस आरोपियों के ठिकानों पर दविश देने में लगी है। प्रभारी थाना प्रभारी श्री द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध कारोबारियों को गिरफ्तार करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान को लगातार कामयाबी मिल रही है। उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना यदि होती नजर आती है, या होने की आशंका हो, तत्काल पुलिस को सूचित करें, जिससे किसी भी बढ़ी वारदात को टाला जा सके और आरोपियों को पकड़ा जा सके। अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसे जाने से इन दिनों में अवैध शराब बिक्रेताओं में खलबली मची हुई है।
Leave a Reply