16 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर,ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के लिए हुई बैठक
डीजीपी पुलिस विभाग और संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग मप्र. भोपाल के आदेशानुसार ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का आयोजन किया जाना है। इसके लिए 15 मई बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी श्री तरूणेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन बैठक आयोजित की गई। एडिशनल एसपी श्री बघेल ने खेल विभाग और पुलिस विभाग के सयुंक्त रूप से खेल शिविरों का आयोजन डीआरपी लाइन और स्टेडियम मैदान पर करने कहा। शिविर 16 मई 2024 से 30 जून 2024 तक आयोजित किया जायेगा। खेल शिविर का उद्घाटन 16 मई को प्रातः 08 बजे किया जाएगा।
बैठक में जिला खेल अधिकारी पवी दुबे, डीएसपी वर्षा सोलंकी, रक्षित निरिक्षक देवेन्द्र सिंह परिहार, सुबेदार मुकेश हायरी, खेल विभाग के समन्वयक और कोच उपस्थित थे।
Leave a Reply