Sj न्यूज़ के लिए गंधवानी से ब्यूरो चीफ संदीप सोलंकी की रिपोर्ट
अभिषेक कर पूजा आरती की खेड़ापति मंदिर पर हुए कार्यक्रम
गंधवानी

स्थानीय खेड़ा पति हनुमान मंदिर जहां पर विगत दिनों 7 दिनों के अंतराल में एक हनुमान जी तो दूसरी गणेश जी दोनों मूर्तियों ने अपना चोला स्वयं उतारा था उसके बाद इन दोनों मूर्तियों के चोले का विसर्जन बड़वानी स्थित नर्मदा घाट पर नगर में चल समारोह निकालकर ढोल बाजे के साथ किया गया था,

उन्ही मूर्तियों का कल मंगलवार को प्रथम अभिषेक एवं पूजन नगर के पटेल श्री मोटा भाई मुकाती, श्री मुकेश जी मुकाती,, एवं श्री लच्छू पवार के द्वारा किया गया
पंडित आदित्य जी मंडलोई द्वारा पहले मूर्तियों को स्नान करवाया गया फिर उसके बाद मंत्रोचार करते हुए मुकाती परिवार से अभिषेक करवाया गया अभिषेक के बाद हनुमान जी, भोलेनाथ जी एवं गणेश जी की आरती की गई नगर में प्रथम बार ऐसा हुआ है कि किसी मूर्ति ने चोला स्वयं उतारा हो, चोला उतारने के बाद अंदर से निकली सुंदर प्रतिमाओं ने मन मोह लिया,











Leave a Reply