खरगोन जिला ब्यूरो ✍️चीफ जीतू पटेल
लोकेशन बडवाह
लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकताओं ने झोंकी ताकत बड़वाह-खंडवा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्यासी ज्ञानेश्वर पाटिल तो कांग्रेस के प्रत्यासी नरेंद्र पटेल थे।

इन दोनों प्रत्याशियों का सीधा मुकाबला हुआ।दोनों पार्टी के कार्यकताओं ने तपती गर्मी में अपनी पूरी ताकत झोंक दी।सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें 12 बजे तक देखी गई।दोपहर में मतदान धीरे धीरे चला व शाम 6 बजे तक अधिकांश बूथों पर 70 प्रतिशत के लगभग मतदान हुआ।विधानसभा क्षेत्र का कुल 71.93 वोट प्रतिशत रहा।शाम 7 बजे भाजपा के प्रत्यासी ज्ञानेश्वर पाटिल व विधायक सचिन बिरला नगर के अधिकांश बूथों पर पहुचे
व कार्यकताओं से भेंट की व शाम 8 बजे भाजपा कार्यालय पर बैठक में शामिल हुए व सभी को बधाई दी।भाजपा के कार्यकर्ता दिन भर बूथों पर डटे रहे।इस अवसर पर नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता,उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल,पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक तिवारी,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश गुर्जर,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मन काग,नगर मंडल अध्यक्ष गणेश पटेल,













Leave a Reply