शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर ने आभार व्यक्त किया
लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत आज 13 मई को जिले के 1548 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने जिले में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने पर सभी मतदाताओं, चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारी, सुरक्षा में तैनात जवानों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि जिले के जागरूक मतदाताओं, चुनाव कार्य में लगे सरकारी अमले एवं मीडिया प्रतिनिधियों के सहयोग एवं परिश्रम के कारण शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने और मतदान प्रतिशत अच्छा रखने में मदद मिली है।
Leave a Reply