धार मनावर से शकील खान
महू लोकसभा का मतदान 13 मई को 7 बजे सुबह से ही प्रारंभ हो गया है

वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता बदलाव के साथ कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर रहे हैं वहीं भाजपा कार्यकर्ता 400 पर के नारे के साथ भाजपा उम्मीदवार को मतदान कर रहे हैं
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जाकिर कुरैशी विपुल सिंह चौहान विश्वजीत सेन रविंद्र नामदेव करण सिंह दरबार प्रति बडजात्या ने बताया यह दौर बदलाव का है और कांग्रेस विजय हो रही है धार महू लोकसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार राधेश्याम मुवेल विजय हो रहे हैं।











Leave a Reply