मोहन शर्मा Sj न्यूज एमपी गुना
लोकेशन:- म्याना
म्याना संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की 132वीं जयंती भारत सहित पूरी दुनिया में एक उत्सव के रूप में मनाई जा रही हे। इस उत्सव को म्याना में भी बड़े हर्ष उल्लास से मनाया व उन्हे याद किया म्याना अंबेडकर समिति के अध्यक्ष महेश जाटव ने बताया की सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये और उन्हे नमन करते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आग्रह किया।
साथ ही उन्होंने बताया कि चल समाहरोह म्याना के हनुमान चोहराह से प्रारम्भ होकर म्याना के प्रमुख मार्गों से होते हुए अंत मे अंबेडकर भवन पर समापन हुआ समापन पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला
चल समाहरोह का कई जगह पर स्वागत फूल मालाओं से किया गया ,
चल समाहरोह के दौरान युवाओं के हाथ मे नीले रंग का झंडा के साथ तिंरँगा भी दिखाई दिया इस दौरान जय भीम जय भारत के नारे भी लगाए गए इस चल समाहरोह में म्याना व आसपास के एस सी वर्ग के लोगो के साथ म्याना के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे
Leave a Reply