जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रयासों से पानी की किल्लत खत्म ,घर-घर तक पहुचा पानी जब घर तक पानी पहुंचाने का सपना हुआ पूरा महिलाओ के चेहरे खुशी से खिल उठे

ब्यूरो चीफ ब्रजेश रजक सागर मध्यप्रदेश

जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रयासों से पानी की किल्लत खत्म ,घर-घर तक पहुचा पानी जब घर तक पानी पहुंचाने का सपना हुआ पूरा महिलाओ के चेहरे खुशी से खिल उठे

सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत केसली के वार्ड क्रमांक 1 के लगभग 90 परिवार लंबे समय से

समय से पीने के पानी की किल्लत जूझ रहे थे। वार्ड वासियों को अपने पीने की पानी की पूर्ति के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। वार्ड वासियों ने अपनी समस्या के संबंध में जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर को अवगत कराया। वार्ड वासियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने पानी की समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों संबंधित ठेकेदार पीएचई ,जनपद पंचायत सीईओ को अवगत कराते हुए चर्चा की। जिसके चलते ग्राम पंचायत केसली द्वारा विभाग से मिलकर इसका रास्ता निकालते हुए सैंपबेल से वार्ड वासियों को सीधे पाईप लाईन बिछाकर 90 कनेक्शन कर ग्रामीणों को समस्या का निकाल किया । अब वार्ड वासियों के घर तक शुद्ध पीने योग्य पानी पहुंचेगी जिससे वार्ड वासी काफी खुश है। इस अवसर पर महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि पानी की आवश्यकता के लिए महिलाओं को सबसे ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही थी । इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने पानी का नल चालू कर लोगों के घर तक पानी पहुंचने का शुभारंभ किया। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि दिनेश पटेल ,उपसरपंच राकेश दुबे , भगवानदास विश्वकर्मा सहित स्थानीय महिलाओं और स्थानीय वार्डवासी उपस्थित रहे हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!