ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा
परशुराम जन्मोत्सव पर सिंघाना नगर मे सर्व ब्राह्मण समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा,सिंघाना नगर में जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया स्वागत

*सिंघाना* – ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा सिंघाना नगर मे ऐतिहासिक एवं भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई । इस शोभायात्रा में समाज जन धर्मध्वजा लिए चल रहे थे। शोभायात्रा मे सुसज्जित वाहन पर आशीर्वाद देते हुए भगवान परशुराम जी एवं ब्रह्मलीन संत श्री श्री 1008 गजानन जी महाराज बालीपुर धाम का चित्र लगा था । शौभायात्रा के दौरान क्षेत्र के समाजजन पारम्परिक
वेशभूषा धोती कुर्ता पहने बड़ी संख्या मे इस यात्रा में उपस्थित थे । मातृ शक्ति भी पीले रंग की परिधान पहने हुए थी।यात्रा को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज में विशेष उत्साह दिखाई दिया जय जय परशुराम की गुंज के साथ नगर का वातावरण धर्ममय नजर आया ।











Leave a Reply