परशुराम जन्मोत्सव पर सिंघाना नगर मे सर्व ब्राह्मण समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा,सिंघाना नगर में जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया स्वागत

ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा

परशुराम जन्मोत्सव पर सिंघाना नगर मे सर्व ब्राह्मण समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा,सिंघाना नगर में जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया स्वागत

*सिंघाना* – ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा सिंघाना नगर मे ऐतिहासिक एवं भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई । इस शोभायात्रा में समाज जन धर्मध्वजा लिए चल रहे थे। शोभायात्रा मे सुसज्जित वाहन पर आशीर्वाद देते हुए भगवान परशुराम जी एवं ब्रह्मलीन संत श्री श्री 1008 गजानन जी महाराज बालीपुर धाम का चित्र लगा था । शौभायात्रा के दौरान क्षेत्र के समाजजन पारम्परिक

  वेशभूषा धोती कुर्ता पहने बड़ी संख्या मे इस यात्रा में उपस्थित थे । मातृ शक्ति भी पीले रंग की परिधान पहने हुए थी।यात्रा को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज में विशेष उत्साह दिखाई दिया जय जय परशुराम की गुंज के साथ नगर का वातावरण धर्ममय नजर आया ।

 

शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मां हरसिद्धि मंदिर मे पहुंची जँहा समाज के वरिष्ठ जनों के द्वारा भगवान श्री परशुराम जी व ब्रह्मलीन संत श्री श्री 1008 गजानन जी महाराज बालीपुर बाबा के चित्र् का पूजन व दिप प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्रम के। पश्चात महाआरती कर भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ।

साथ ही अक्षय तृतीया पर प्रातः

 भगवान शिव जी एवं परशुराम जी का अभिषेक स्थानीय हरसिद्धि मंदिर में -शिव मंदिर में विधि -विधान से आचार्य प. जितेंद्र शर्मा एवम शेखर पांडे के द्वारा संपन्न करवाया गया। पश्चात आरती एवं प्रसादी का वितरण हुआ। इस अभिषेक का लाभार्थी सिंघाना के परिवार रहे।

*नगर के मुख्य मार्गो से निकली शोभायात्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत*

  शोभायात्रा का शिव मंदिर मंदिर, बस स्टैंड , भैरव मंदिर ,दर्जी मोहल्ला, मनावर रोड़ आदि कई स्थानों पर भक्तो द्वारा भव्य स्वागत किया गया|

*मतदान करने का दिया संदेश*

सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा नगर सिंघाना मे श्री परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर, शोभायात्रा मे सम्पूर्ण नगर को मतदान करने का लोकतंत्र मे अपनी भागीदारी निभाने के लिए मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

इस पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिए सर्व ब्राह्मण समाज सिंघाना एवं विभिन्न ग्रामो से पधारे समाज बंधुओ कार्यकर्ताओ ,सहयोगियों तथा स्वागत कर्ताओ का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।

सिंघाना से संभागीय ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की विशेष खबर

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!