ढाला में जल संरक्षण के तहत संकल्प लिया गया जल ही जीवन है पीने का पानी सभी को मिलना चाहिए

छिन्दवाड़ा से बुध्दनाथ चौहान की खबर

ढाला में जल संरक्षण के तहत संकल्प लिया गया जल ही जीवन है पीने का पानी सभी को मिलना चाहिए

परासिया जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढाला में जल संरक्षण के तहत जल ही जीवन है और पानी सभी जीव जंतुओं मिलना चाहिए इस भीषण गर्मी में हम सभी को आगे आकर पशु पक्षियों के लिए जल आदि की व्यवस्था हर एक ग्राम की जिम्मेदार नागरिक सहित सभी को करना चाहिए। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन के निर्देशन में एवं ब्लॉक समन्वयक संजू भावरकर के मार्गदर्शन में परामर्शदाता नमिता सिंह एवं छात्रों द्वारा ग्राम पंचायत ढाला में जल संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। एवं मंदिर परिसर में जल संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई मंदिर परिसर को लोग स्वच्छ रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया एवं मंदिर परिसर में हेड पंप के पास shok tank बनाने के लिए लिए प्रेरित कियागया पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था पर विशेष रूप से जोर दिया गया कार्यक्रम में न वाअंकुर समिति से रविंद्र मौर्य जी एवं परामर्शदाता नमिता सि bsw छात्र वर्षाइवनाती दीपू कहार संतोष कवित्री सदीप निवारे प्रतिमा उईके बंटी कहार नीतूमस्तकार सोनू प्रीति एवं अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!