ग्राम पंचायत बड़गोना जोशी का मामला ,मोक्षधाम की हालत दयनीय, जिम्मेदारो को सुध लेने की नही फुर्सत

छिंदवाड़ा से बुध्धनाथ चौहान की खबर

ग्राम पंचायत बड़गोना जोशी का मामला ,मोक्षधाम की हालत दयनीय, जिम्मेदारो को सुध लेने की नही फुर्सत

छिंदवाड़ा/लिंगा ग्राम पंचायत बडगोना जोशी में मोक्षधाम की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। अनदेखी का शिकार हुए इस मुक्तिधाम की सुध लेने कोई तैयार नहीं है। नियम कि बात करें तो मोक्षधाम में बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, मोक्षधाम तक सीसी रोड पहुंच मार्ग आदि उपलब्ध होनी चाहिए। यहाँ ग्रामीणों का कहना है कि मोक्षधाम में मूलभूत सुविधा मिलने की बात दूर, पहले व्याप्त समस्या का तो समाधान हो जाए। ग्रामीणों का आरोप है कि टीन शेड उडने दो वर्षो से अधिक का समय हो गया है। कई बार पंचायत को अवगत कराया। लेकिन आज तक सुध नही ली गई। जिसके कारण बेमौसम बारिश होने पर अंतिम संस्कार करने काफी समस्या होती है। तिरपाल डालकर अंतिम प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है। मुक्तिधाम के आसपास बड़ी-बड़ी कटीली झाड़ियां उग चुकी है। पंचायत ने साफ सफाई करवाने मोक्षधाम की तरफ कभी पलटकर नही देखा। अंत्येष्टि में आए लोगों के लिए बैठक व्यवस्था दूर, यहाँ खड़े रहने के लिए समतल जगह भी नहीं है। बारिश के दौरान कच्ची सड़क फिसलन बन जाती है। अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने पर सुधार करवाने की बजाय मामले को ठंडे बस्ते मे डाल देते है। समस्या को लेकर जनपद सीईओ को कॉल किया गया,लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!