छतरपुर संवाददाता /मुकेश भार्गव
ट्रैफिक इंटर्नशिप के चौथे दिन सम्मिलित प्रतिभागियों को दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र एवं ब्लैक स्पॉट से कराया गया अवगत , दुर्घटना होने के कारण जैसे टर्निंग पॉइंट, यू टर्न, एवं ब्लैक स्पॉट चिन्हित स्थान में भ्रमण कर बताए गए दुर्घटना से बचाव के उपाय
*पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा एक सप्ताह के आयोजित इंटर्नशिप समर कैंप कार्यक्रम का उद्देश्य युवा, छात्र छात्राओ को एक सुसज्जित , सुरक्षित सड़क सस्कृति की परंपरा से अवगत कराना , छात्र छात्राओं को ट्राफिक नियमो की जानकारी , अति दुर्घटना वाले स्थान का अवलोकन , यातायात पुलिस संबंधी उपकरणों की जानकारी, सिग्नल एवं संकेत की जानकारी, यातायात व्यवस्था एवं यातायात पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत करा
ना तथा एक आदर्श नागरिक एवं सजग, रोड सेफ्टी प्रोत्साहक और गुड सेमेरेटन बनाने का है।*
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा एक सप्ताह के इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में (डे बाय डे) एक दिन इनडोर प्रशिक्षण, दूसरे दिन आउटडोर कार्यक्रम- प्रयोगात्मक प्रशिक्षण हेतु योजना बनाई गई है।
Leave a Reply