जिला कलेक्टर ने गुरुकुल के विद्यार्थियों को किया सम्मानित

बुद्धनाथ चौहान की खबर

जिला कलेक्टर ने गुरुकुल के विद्यार्थियों को किया सम्मानित

छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा एवं उत्तम संस्कार के लिए ख्यातिप्राप्त श्री शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी गुरुकुल के 13 विद्यार्थियों को जिला कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभा परिसर में सम्मानित किया । यह सम्मान विद्यार्थियों को पी.एस.वाय.प्रतिभा सम्मान योजना 2023 – 24 के अंतर्गत प्रदान किया । सभी विद्यार्थियों को पदक प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान निधि वितरण की इस योजना में जिले के 600 विद्यार्थियों का चयन हुआ था । जिसमें 23 विद्यार्थी मेरिट लिस्ट तक पहुचे उसमें से 13 गुरुकुल के विद्यार्थी हैं। प्रतिभा सम्मान योजना भारत सरकार के नीति आयोग का हिस्सा है ।

जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस. बधेल कार्यपालन अधिकारी पी.एस.वाय. सुश्री शुभ्रा शुक्ला ने गुरुकुल के विद्यार्थियों की जमकर प्रशंसा की । इस अवसर पर गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर ने बताया कि इस गुरुकुल में देश के 24 राज्य और विदेशों के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं । आध्यात्मिक शिक्षा और आधुनिक शिक्षा के समन्वय के कारण विद्यार्थियों की योग्यता में निखार आता हैं।अध्ययनरत विद्यार्थियों ने अनेकों बार कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के साथ साथ अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी परचम लहराकर जिले को गौरान्वित किया है । समय – समय पर अनेकों बार जिला कलेक्टर एवं अन्य उच्च अधिकारी विद्यार्थियों को सम्मानित कर चुके हैं । इसी वजह से यहाँ प्रतिवर्ष प्रवेश की भीड़ लगी रहती है। सम्मान पाने वाले विद्यार्थियों में अर्पित त्यागी अभिनव व्यवहार ऋषि विनोद कृष्ण चुगलानी खुशी सावनेरे मुस्कान पाटिल हर्ष पेठे दीपाली साहू अनघ तिवारी जानव्ही माकेलकर गोविंद डिगरसे नारायण शेंदगे प्रमुख हैं। प्राचार्य के साथ टीचर स्टॉफ़ को भी कलेक्टर ने सम्मानित किया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!