कलेक्टर ने मतदाताओं से की निर्भीक होकर मतदान करने की अपील
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने जिले के मतदाताओं से अपील की है कि वे आगामी 13 मई को निर्भीक होकर मतदान करें। इस संबंध में की गई अपील में कहा गया है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए एवं अपनी पसंद की सरकार चुनने के लिए सभी मतदाताओं का मतदान करना बहुत जरूरी है। मतदाता जाति, धर्म, सम्प्रदाय, लिंग, बोली, भाषा, क्षेत्र का भेदभाव किये बगैर और किसी के प्रलोभन व दबाव में आये बगैर अपने स्वयं के विवेक से मतदान करें। यदि कोई व्यक्ति किसी मतदाता को प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान करने या नहीं करने के लिए डराता धमकाता है तो तत्काल सुरक्षा में लगे जवानों को सूचित करें। जिले के सभी 1548 मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक एवं पुख्ता इंतजाम किये गये है। 13 मई को प्रातः 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान कराया जायेगा। मतदाता मतदान करने के लिए 13 प्रकार के चिन्हित दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज साथ में लेकर आ सकता है। जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर गर्मियों के दिनों को देखते हुए पीने के ठंडे पानी का इंतजाम किया गया है और मतदाताओं के लिए छाया की व्यवस्था करने टेंट एवं शामियाना लगाया गया है। मतदाताओं से अपील की गई है कि गर्मी को देखते हुए सुबह के समय ही अधिक से अधिक संख्या में आकर मतदान करें।
Leave a Reply