छतरपुर संवाददाता/ मुकेश भार्गव
ट्रैफिक इंटर्नशिप के तीसरे दिन आउटडोर प्रशिक्षण में सम्मिलित प्रतिभागियों को यातायात उपकरण, सिगनल, संकेतों की दी गयी जानकारी
यातायात व्यवस्था में प्रयुक्त उपकरण जैसे ब्रेथ एनालाइजर, स्पीड रडार, बॉडी वार्न कैमरा, इंटरसेप्टर वाहन एवं बैटन लाइट से प्रतिभागिओं को कराया अवगत
*पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा एक सप्ताह के आयोजित इंटर्नशिप समर कैंप कार्यक्रम का उद्देश्य युवा, छात्र छात्राओ को एक सुसज्जित , सुरक्षित सड़क सस्कृति की परंपरा से अवगत कराना , छात्र छात्राओं को ट्राफिक नियमो की जानकारी , अति दुर्घटना वाले स्थान का अवलोकन , यातायात पुलिस संबंधी उपकरणों की जानकारी, सिग्नल एवं संकेत की जानकारी, यातायात व्यवस्था एवं यातायात पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत कराना तथा एक आदर्श नागरिक एवं सजग, रोड सेफ्टी प्रोत्साहक और गुड सेमेरेटन बनाने का है।*
Leave a Reply