प्रत्याशियों के चुनाव व्यय लेखा की हुई द्वितीय जांच,तीन प्रत्याशियों ने बताया अपना चुनाव व्यय,11 मई को होगी तीसरी जांच

खरगोन जिला ब्यूरो ✍️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

प्रत्याशियों के चुनाव व्यय लेखा की हुई द्वितीय जांच,तीन प्रत्याशियों ने बताया अपना चुनाव व्यय,11 मई को होगी तीसरी जांच

 लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-27 खरगोन-बड़वानी के प्रत्याशियों के चुनाव व्यय पर निगरानी रखने के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी श्री यतिश मणि को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक श्री मणि ने 07 मई को जिला पंचायत कार्यालय खरगोन के सभाकक्ष में सहायक व्यय प्रेक्षकों के साथ प्रत्याशियों के चुनाव व्यय लेखा की द्वितीय जांच की। दूसरी बार की व्यय लेखा जांच में तीन प्रत्याशियों ने अपना चुनाव व्यय प्रस्तुत किया है। जबकि दो प्रत्याशी दूसरी बार भी अपना व्यय लेखा लेकर उपस्थित नहीं हुए है।

 व्यय लेखा के नोडल अधिकारी जिला कोषालय अधिकारी श्री आनंद पटले ने बताया कि अभ्यर्थियों के व्यय अभिकर्ता द्वारा प्रस्तुत व्यय रजिस्टर से विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त समस्त सहायक व्यय प्रेक्षकों ने विभिन्न टीमांे द्वारा परीक्षण उपरान्त शेडो रजिस्टर एवं साक्ष्य अभिलेख में दर्ज व्यय से मिलान की कार्यवाही की गई। जिला पंचायत खरगोन के सभाग्रह में दोपहर 2.30 बजे से प्रारम्भ की गई व्यय लेखा जांच में जिला स्तर के नोडल अधिकारी, लोकसभा क्षेत्र के नोडल अधिकारी, समस्त विधानसभा के सहायक व्यय प्रेक्षक मौजूद थे।

 व्यय लेखा जांच में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री पोरलाल खरते द्वारा 15 लाख 50 हजार 886 रुपये, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री गजेन्द्रसिंह पटेल द्वारा 23 लाख 58 हजार 123 रुपये तथा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री शोभाराम डावर द्वारा 12 हजार 500 रुपये का चुनाव व्यय दर्शाया है। सीपीआई के प्रत्याशी श्री देवीसीह नरगांवे एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री नरसिंह सोलंकी के अभिकर्ता इस जांच में उपस्थित नहीं हुए। जिस पर उनके विरूद्ध निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जावेगी।

 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार उम्मीदवारों को अपने व्यय लेखे का मतदान अवधि के दौरान तीन बार परीक्षण कराना है। तृतीय निरीक्षण 11 मई को जिला पंचायत खरगोन के सभाकक्ष में सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान उम्मीदवार स्वयं अथवा उसका निर्वाचन एजेंट अथवा उसके द्वारा विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति व्यय प्रेक्षक के समक्ष निर्वाचन व्यय लेखा के साथ उपस्थित हो सकेगा।

 इस कार्यवाही के दौरान प्रभारी अधिकारी लोकसभा 27-खरगोन एवं सहायक व्यय प्रेक्षक 185-खरगोन श्री सौरभ मित्रा, श्री ऋतुराज चौहान, सहायक व्यय प्रेक्षक 186-भगवानपुरा श्री सुजीत घोष, सहायक व्यय प्रेक्षक 184-कसरावद श्री उपेन्द्र यादव एवं सहायक व्यय प्रेक्षक 183-महेश्वर लेखा टीम, 187-सेधवा श्री मंयक पालीवाल, 188-राजपुर श्री अमन जैन, 189-पानसेमल श्री राजीव रंजन तथा 190-बडवानी से निलेश सिंह उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!