एनएसएस स्वयंसेवकों के कार्यों की कुलगुरु प्रो शुभा तिवारी ने की सराहना ,एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

छतरपुर संवाददाता /मुकेश भार्गव

एनएसएस स्वयंसेवकों के कार्यों की कुलगुरु प्रो शुभा तिवारी ने की सराहना ,एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के द्वारा ग्राम गौरैया में चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का आज 5 मई को कुलगुरु प्रो.शुभा तिवारी की गरिमामय उपस्थिति में समापन हुआ। समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में विश्विद्यालय की कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी , विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रतिकुलगुरु प्रो. डी.पी. शुक्ला ,सारस्वत अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. डी.पी. कुशवाह तथा जिला समन्वयक डॉ गिरिजेश जुयाल उपस्थित रहें ।

समापन सत्र की शुरुआत सरस्वती पूजन तथा एनएसएस के प्रेरणा पुरुष तथा युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई।

समापन सत्र में प्रो. शुभा तिवारी ने स्वयंसेवकों द्वारा कैंप में किए गए कार्यों विशेष रूप से विश्विद्यालय के नवीन परिसर में किए गए श्रमदान की सराहना की तथा छात्रों से अपील की कि वे इस कैंप में सीखी गई बातों को अपने जीवन में उतारें। इसके पश्चात विश्विद्यालय के प्रतिकुलगुरु प्रो डी पी शुक्ला ने छात्रों को एनएसएस के संस्कारों को अपने जीवन में उतारकर अपने साथ–साथ समाज को भी आगे बढ़ाने के लिए स्वमसेवकों को प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात डॉ. आनंद पांडे ने शिविर के प्रतिवेदन के माध्यम से 07 दिवसों में हुई गतिविधियों को अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. डी.पी. कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में एनएसएस के सभी कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों के कैंप में किए गए कार्यों की सराहना कीl

इस पूरे कैंप का सफल आयोजन

कार्यक्रम डॉ गुरु ओम मनु, डॉ आनंद पांडे , डॉ देवेंद्र प्रजापति , श्रीमती निकिता यादव एवं डॉ. कमलेश चौरसिया के नेतृत्व में हुआ। अंत में शिविर संचालक सौरभ दुबे एवं अजय कुमार कुशवाहा तथा वरिष्ठ स्वयंसेवक रमन विश्वारी, मानक रजक, संजय रजक, अजय दुबे, अनुज नामदेव, हेमराज कुशवाहा, नेहा अनुरागी सोनाली सोनी, मालती पटेल सहित सभी स्वयंसेवकों, भोजन प्रभारी श्री आलोक साहू को प्रमाणपत्र एवं मेडल वितरित किए गए ,जिला संगठन गिरिजेश जुयाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया। संचालन नाज़िया प्रवीन और रूद्र प्रताप सिंह ने किया ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!