कलेक्टर सिंह ने किया होम स्टे का निरीक्षण

बुद्धनाथ चौहान की खबर

कलेक्टर सिंह ने किया होम स्टे का निरीक्षण

कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह ने आज शुक्रवार को पर्यटन ग्राम काजरा में बन रहे होम स्टे का निरीक्षण किया। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड छिंदवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिले में 67 होम स्टे बनवा रहा है, जिसमें काजरा गांव में 11 होम स्टे बन रहे हैं, इनमें से तीन पूर्ण होने की स्थिति में है, जिन्हें जल्द ही पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। निरीक्षण के लिए पहुंचे कलेक्टर श्री सिंह ने होम स्टे हितग्राहियों से यहाँ पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं, भोजन आदि की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने होम स्टे पहुंच मार्ग के साथ उचित पार्किंग रखने का सुझाव दिया। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों से बातचीत भी की। इस अवसर पर जुन्नारदेव एसडीएम कामिनी ठाकुर, जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत, पर्यटक प्रबंधक गिरीश लालवानी उपस्थित थे।

कहाँ है काजरा गांव-मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काजरा गांव का चयन किया गया है और इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के माध्यम से यहाँ होम स्टे बनवाए जा रहे हैं। मुख्यालय से 40 कि.मी. दूर छिंदवाड़ा-तामिया रोड पर लहगडुआ से 4 कि.मी. अंदर पर्यटन ग्राम काजरा है, जो बेहद खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बसा है। यहाँ बारिश में मनमोहक झरने बहते हैं और यहाँ मन्धान डेम का बैक वॉटर है। यह सब पर्यटकों के लिये आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!