कोतवाली पुलिस ने किया चोरी का खुलासा,1 लाख की मशरुका सहित आरोपी गिरफ्तार

बुध्धनाथ चौहान की खबर

कोतवाली पुलिस ने किया चोरी का खुलासा,1 लाख की मशरुका सहित आरोपी गिरफ्तार

 छिंदवाड़ा चंदनगांव में 16 अप्रैल को सुने घर मे चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी का खुलासा करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि 16 अप्रैल को प्रार्थिया सविता पिता अनिल बरकडे उम्र 34 वर्ष निवासी पंचमढी ढाना चंदनगांव अपने परिवार के साथ जंवारे के कार्यक्रम मे मायके गई थी जब वह 26 अप्रैल को घर लौटी तो उन्होंने देखा कि घर के सामने का ताला टूटा हुआ है। जबकि घर की अलमारी का ताला भी टूटा हुआ मिला। जिसके बाद महिला ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसी क्रम में पुलिस ने आरोपी रोहित पिता रामकलेश यादव उम्र 19 वर्ष 7 माह निवासी एकता कालोनी चंदनगांव थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा को अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया मसरुका सोना चांदी के जेवरात बरामद कर, आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 सोने का हार, 1 सोने का मंगलसूत्र, 1सोने की बंदियाँ, चांदी का करदोना, 1 सेमसंग कंपनी का कीपेड मोबाईल कुल मशरुका 1 लाख 20 हजार रुपये एवं (2) घटना मे प्रयुक्त लोहे की राड बरामद की है।

*पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका*

आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, आर. 219 विकास बैस, आर. 98 रविन्द्र ठाकुर, आर. 857 शैलेन्द्र राजपूत, सायबर आर. आदित्य रघुवंशी, आर. नितिन राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाडा द्वारा पुरूस्कृत

किये जाने की घोषणा की गई है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!