खरगोन बड़वानी लोकसभा प्रत्याशी पोरलाल खरते ने भाजपा प्रत्याशी पर सदा निशान कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहा है अपार समर्थन
हम आपको बताना चाहेंगे कि ग्राम जेठवाय में नुक्कड़ सभा में पोरलाल खरते कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि बीजेपी ने शाजापुर में सभा व रोड शो किया था विधानसभा चुनाव में किसान के हित में बात कही गई थी कि गेहूं 2700 रुपए क्विंटल के भाव से खरीदे गए किसान भाई यह बताओ क्या गेहूं खरीदे सिर्फ मोदी झूठ बोल रहा है और जनता को गुमराह कर रहा है
पूर्व कैबिनेट मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने साधा बीजेपी पर निशाना और कहा कि अभी विधानसभा चुनाव में एवं मशीनों में भी गड़बड़ की गई मेरे द्वारा वापस से गिनवाने पर मतों में अंतर साफ देखने में आया महंगाई भ्रष्टाचार अत्याचार बीजेपी का सांसद ने 2000 महिलाओं के साथ में बलात्कार किया एक काम कर रही है बीजेपी की सरकार डॉक्टर साधौ ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी शासकीय नौकरी छोड़कर खरगोन बड़वानी क्षेत्र की जनता की सेवा करने के लिए सर्विस को त्याग दी ऐसे प्रत्याशी का साथ दो प्रत्याशी पोरलाल ने सभा में संबोधित करते हुए कहा बीजेपी का सांसद गजेंद्र पटेल आपके बीच में आए तो आपने उनसे पूछना कि सदन में कभी किसानों के हित में बात की क्या और खरगोन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र में कितना विकास कार्य दिया यह बताओ
गजेंद्र पटेल नरेंद्र मोदी पर भी सदा निशाना कहा अच्छे दिन आएंगे क्या आए किसानों की आमदनी दुगनी कर देंगे हुई क्या आमदनी दुगनी हुई क्या विशेष रूप से कार्यकर्ता मौजूद है प्रकाश जी जैन सोहन शाह सुरेंद्र सरपंच मनोहर पटेल अशोक जैन शिवम गुर्जर श्याम मंडलोई प्रकाश खेडेकर गोविंद आरसे सिंह प्रकाश नाया प्रदीप मालगाया विकास मंडलोई कार्यक्रम के संचालन सतीश जैन ने किया आभार विमल डांगी ने माना
Leave a Reply