भीकनगांव, पंधाना विधानसभा क्षेत्र के गांवो में ज्ञानेश्वर पाटिल का हुआ प्रभावी जनसंपर्क,

शेख आसिफ खण्डवा

भीकनगांव, पंधाना विधानसभा क्षेत्र के गांवो में ज्ञानेश्वर पाटिल का हुआ प्रभावी जनसंपर्क,

आधुनिक भारत के निर्माण एवं भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए आप सभी का साथ भाजपा के साथ रहे-ज्ञानेश्वर पाटिल,

खंडवा ।। होने वाले लोकसभा चुनाव में खंडवा लोकसभा क्षेत्र में पूर्व की तरह इस बार फिर कमल खिले और प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल फिर संसदीय क्षेत्र का सांसद बनकर प्रतिनिधित्व कर सके इस हेतु भाजपा संगठन का एक कार्यकर्ता चुनाव के इस महासंग्राम में मैदान में उतरकर अबकी बार 400 पार इस बार फिर मोदी सरकार इस बार फिर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के संकल्प को लेकर चुनाव प्रचार के कार्य में लग गया है, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद एवं लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल भी लगातार प्रतिदिन संसदीय क्षेत्र की विधानसभा के नगर एवं ग्रामों में पहुंचकर मतदाताओं से रूबरू होकर जीत का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं, पूरे संसदीय क्षेत्र में भाजपा के प्रति काफी उत्साह है और प्रत्याशी श्री पाटिल का गांव गांव में कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्रवासी भी श्री पाटिल का स्वागत अभिनंदन कर रहें है, जनसंपर्क के दौरान श्री पाटिल मतदाताओं से संसदीय क्षेत्र के विकास एवं भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए भाजपा को जीताने का अनुरोध कर रहे हैं, प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने गुरुवार को पंधाना विधानसभा के ग्राम रुस्तमपुर , कुमठी , बोरगांव बुजुर्ग, खिराला आरूद, दीवाल, घाटाखेड़ी, पोखर बीलुद व शुक्रवार को भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र के झिरनिया मंडल के ग्रामों का प्रभावी जनसंपर्क किया, गांव गांव में श्री पाटिल का स्वागत अभिनंदन किया गया, मतदाताओ द्वारा जीत का आशीर्वाद प्रदान किया गया, इस अवसर पर नुक्कड़ सभा एवं शक्ति केंद्र की बैठक में ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि भाजपा और हमारी सरकार झूठे वादे नहीं करते जो कहते हैं वह जमीन पर करके दिखाते हैं परसों तक कांग्रेस ने देश पर राज किया लेकिन विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ कांग्रेस हर चुनाव में हम गरीबों हटाएंगे का नारा तो लगती रही लेकिन गरीबी दूर नहीं कर पाई 10 वर्षों के कार्यकाल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की दशा और दिशा को बदला है आधुनिक भारत का निर्माण विकास के माध्यम से किया जा रहा है भारत को विकसित बनाने एवं विश्व गुरु बनाने के लिए हमारे कदम लगातार आगे बढ़ रहे हैं आप सभी का साथ भाजपा के साथ यदि रहेगा तो देश के साथ संसदीय क्षेत्र में भी विकास की गंगा भागी और जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों के जीवन स्तर में परिवर्तन आएगा, सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि अब चुनाव में समय काम है पूरी सक्रियता के साथ चुनाव मैदान में उतरकर संसदीय क्षेत्र में भाजपा का कमल खिलाएं, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान श्री पाटिल के साथ विधायक श्रीमती छाया मोरे, धूल सिंह डाबर, नंदा ब्राह्मणे, दीपक ठाकुर, रवि पटेल, नकुल भाई रवि पटेल, जितेंद्र मंडलोई, सुखदेव पटेल, पुरूषोत्तम शर्मा, धनसिंह चौहान, कलश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जनसंपर्क में साथ थे। भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल शनिवार को खंडवा विधानसभा क्षेत्र के रोशनाई, कोरगला, डिग्रीस, पांजरिया, सिरपुर, लाडनपुर, गांव का प्रभावी जनसंपर्क करेंगे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!