जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र उड़ान की विशेष पहल-दृष्टिबाधित छात्रा कु. रोशनी विश्वकर्मा ने 10वीं वोर्ड परीक्षा 64 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की
टीकमगढ़। परिंदों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। किसी शायर की इन पंक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया शहर के पुरानी टेहरी मुहल्ला निवासी दृष्टिï बाधित छात्रा कुमारी रोशनी विश्वकर्मा ने, जिन्होंने अपनी लगन और परिश्रम की बदौलत हाई स्कूल में 64 प्रतिशत अंक लाकर जिले में अपना और परिवार का नाम रोशन किया है। कुमारी रोशनी के हौसले और उनके जज्बे को सलाम किया जा रहा है। उनकी इस कामयाबी के पीछे अनेक लोगों का हाथ रहा है। उन्हें पढ़ाई करने की प्रेरणा देने और उनका सहयोग करने वालों को भी आज रोशनी की कामयाबी पर बेहद प्रसन्नता है। बताया गया है कि जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र उड़ान टीकमगढ़ की विशेष पहल से पुरानी टेहरी टीकमगढ़ निवासी दृष्टिबाधित छात्रा कु. रोशनी विश्वकर्मा ने दृष्टिïबाधित होने के बाद भी परिश्रम कर हाई स्कूल परीक्षा बेहतर अंकों से उत्तीर्ण की है। कक्षा 10वीं वोर्ड परीक्षा में उन्होंने 2 विषय में डिक्टेेंशन पाई है। इसके साथ ही वह 64 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं। दृष्टिबाधित छात्रा कु. रोशनी विश्वकर्मा ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई को आगे भी जारी रखना चाहती हैं। वह अपनी लगन और मेहनत से आगे पढ़ाई कर सरकारी नौकरी में जाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने सपनों को उड़ान जरूर देंगी और अपना सपना जरूर पूरा करेंगी। ज्ञातव्य है कि पुरानी टेहरी निवासी टीकमगढ़ कुमारी रोशनी विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष ने कक्षा 9वीं तक सामान्य भाषा में पढ़ाई की, परन्तु वर्ष 2013 से आँखो में परेशानी होने से पढ़ाई छूट गई थी तथा जो वर्तमान में दृष्टि वाधित है। इनकी मुलाकात श्रीमती आकांक्षा शर्मा से हुई, जो जन्मजात दृष्टि वाधित है तथा संगीत शिक्षक है। इनके द्वारा कु. रोशनी विश्वकर्मा को संगीत एवं ब्रेल पद्धति से पढऩा व लिखना सिखाया तथा पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया। कु. रोशनी विश्वकर्मा को जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र उड़ान टीकमगढ़ ले आकर मोबीलिटी इन्स्ट्रक्टर दिनेश कुमार पटैल से मुलाकात कराई गई। श्री पटैल की विशेष पहल पर कुमारी रोशनी विश्वकर्मा को ब्रेल किट व स्मार्ट फ ोन नि:शुल्क दिलवाया गया। साथ ही कक्षा 10वीं में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 टीकमगढ़ से प्राइवेट परीक्षा दिलवाई, जिसमें एक विषय संगीत की तैयारी श्रीमती आकांक्षा शर्मा ने कराई तथा पाँच विषय की तैयारी आरके जैन द्वारा नि:शुल्क कोचिंग देकर कराई। श्री पटैल ने 10वीं बोर्ड परीक्षा देने के लिये पुष्पा स्कूल के संस्था के प्राचार्य से संपर्क कर राईटर की मांग कराई और कक्षा 9वीं में अध्ययनरत छात्रा कुमारी प्रार्ची यादव को राईटर बनवाया। इन सभी के सहयोग व माता-पिता के आर्शीवाद से 10 वीं वोर्ड परीक्षा में 2 विषय में डिक्टेंशन के साथ 64 प्रतिशत अंको से परीक्षा उत्तीर्ण की।
Leave a Reply