सीएम राइज टेमला के शिक्षको ने अपने विद्यालय को  हमारा विद्यालय-हमारा तीर्थ बनाने का संकल्प लिया

खरगोन जिला ब्यूरो ✍️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन टेमला

सीएम राइज टेमला के शिक्षको ने अपने विद्यालय को  हमारा विद्यालय-हमारा तीर्थ बनाने का संकल्प लिया।

——————————————————-

सीएम राइज टेमला में चल रहे समर केम्प के सप्तम दिवस प्राचार्य अशोकसिंह पंवार के प्रस्ताव पर शाला परिवार के शिक्षक शिक्षकाओ ने सहमत होकर अपने विद्यालय को मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की योजना अनुरूप हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया।

    कार्यशाला में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र पाटीदार ने तीन मूर्ति बनाने वाले कलाकारों के कार्य करने के भाव के कारण उनकी बनी मूर्तियों की गुणवत्ता में आए अंतर के माध्यम से समर्पण और निष्ठा के महत्व को समझाया,उन्होंने अपने विद्यालय को मन्दिर,अपने शिक्षणरत बच्चो को भगवान और शिक्षक स्वयं को उस मंदिर का पुजारी मानकर तीर्थ के रूप में विकसित करने का आव्हान किया गया।

  कार्यशाला मे संघ के सुनील भावसार ने हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ बनाने के लिए समयपालन,शिक्षक बालक की उपस्थिति,नियमितता,स्वच्छता,विषय अध्यापन, परस्पर सहयोग, प्रार्थना-सभा,श्रम अनुभव,संस्कार स्वाध्याय के लिए समर्पण भाव से शिक्षक को कार्य मे लगने का आव्हान किया।

       सर्वप्रथम प्राचार्य पंवार ने शिक्षको से अपने विद्यालय को संघ की योजनानुसार तीर्थ के स्वरूप में विकसित करने के लिए सहयोग एवं समर्थन मांगते हुए सबसे समर्पण भाव बढ़ाने का आव्हान किया।

     शिक्षक अजय गुप्ता ने प्राचार्य पंवार की विद्यालय के विकास के लिए रुचि को सराहा,देवकन्या पाटीदार,सीमा कछवाहे,सुमित्रा पाटीदार,बृजेश बड़ोले,गायत्री पटेल ने पूरे समर्पण से अपने विद्यालय को तीर्थ बनाने में सहयोग का भरोसा दिलाया।

      अंत मे अतिथियों और शिक्षको ने मतदाता जागरूकता को लेकर सीएम राइज टेमला की ओर से प्रकाशित निमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया। यह पत्र प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाया जाएगा।

     अंत मे आभार सन्तोष जायसवाल ने व्यक्त किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन पवन भावसार ने किया ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!