लाडो रथ जिले के भ्रमण कर ग्रामीण जनों को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देगा,कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर लाडो अभियान अंतर्गत लाडो रथ को किया रवाना
लाडो रथ जिले के भ्रमण कर ग्रामीण जनों को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देगा,कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर लाडो अभियान अंतर्गत लाडो रथ को किया रवाना
टीकमगढ़। अक्षय तृतीया पर अधिक विवाह होने की सम्भावना को देखते हुये, राज्य शासन की पहल पर कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार टीकमगढ़ जिले में आयोजित होने वालों विवाह समारोहों में बाल विवाह की रोकथाम हेतु लाडो अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को कलेक्टर श्री शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर टीकमगढ़ से लाडो अभियान अंतर्गत लाडो रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। लाडो रथ टीकमगढ़ जिले के ग्रामों में भ्रमण कर ग्रामीण जनों को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देगा। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतु खण्ड स्तरीय बाल विवाह समिति को बाल विवाह रोकथाम अभियान को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिये समिति का गठन किया गया। समिति में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अध्यक्ष रहेंगे। इसके साथ ही समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, समस्त थाना प्रभारी, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा समस्त चाइल्ड लाईन सदस्य समिति के सदस्य रहेंगे। इसी प्रकार समस्त परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना सदस्य/सचिव रहेंगे। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास टीकमगढ़ श्रीमती ऋ जुता चौहान द्वारा जानकारी दी गई कि लाडो अभियान अंतर्गत संपूर्ण जिले की बाल विवाह की रोकथाम हेतु विभिन्न विभागों के समन्वय से दलों का गठन किया गया है। दलों द्वारा ग्राम स्तर पर होने वाले विवाहों की सूची तैयार की जावेगी तथा बालक एवं बालिका की उम्र के दस्तावेजों का पूर्ण परीक्षण करने के बाद ही विवाह की अनुमति दी जायेगी। श्रीमती चौहान ने बताया कि बाल विवाह की सूचना प्राप्त करने हेतु जिला स्तर/ विकासखंड स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है तथा हेल्पलाईन नंबर 1098 एवं महिला हेल्प लाईन 1091 पर बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस विभाग के सहयोग से कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी बल्देवगढ़ महेश दोहरे सहित पर्यवेक्षक तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply