बड़वाह क्षेत्र में एफएसटी, आबकारी, पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने की संयुक्त कार्यवही 29 लाख रुपये की कच्ची शराब व महुआ लहान जब्त

खरगोन जिला ब्यूरो ✍️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन बडवाह

बड़वाह क्षेत्र में एफएसटी, आबकारी, पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने की संयुक्त कार्यवही 29 लाख रुपये की कच्ची शराब व महुआ लहान जब्त

 जिले में मदिरा एवं अन्य मादक पदार्थों के अवैध रूप से निर्माण, संग्रहण एवं परिवहन पर कडी निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में 01 मई को फ्लाइंग स्कॉड टीम, आबकारी विभाग की टीम, पुलिस विभाग एवं वन विभाग की टीम द्वारा बड़वाह क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्यवाही कर 29 लाख रुपये की कच्ची शराब और महुआ लहान जब्त किया गया है।

 आबकारी कन्ट्रोल रूम के प्रभारी सजेंद्र मोरी के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा वृत्त बड़वाह के ग्राम कड़िया कुड, माडा झोल, ऊनाव, रावत पलासिया,मठ पलासिया के आसपास घने जगलो में एवं नालों के किनारे जमीन में गड़े ड्रमों से एवँ अवैध रूप से संचालित शराब के ठिकानो पर कार्यवाही की गई। इस दौरान भारी मात्रा में हाथ भटी शराब, महुआ लहान, एवम शराब बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री ड्रम, गुड़, लकड़ी इत्यादि मौके से जब्त की गयी। जिसमे 630 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जब्त की गई एवं लगभग 26 हजार 300 किग्रा महुआ लहान को जब्त कर नियमानुसार विधिवत कार्यवाही कर नष्ट किया गया। जब्त मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 29 लाख रुपये है।

 बड़वाह आबकारी उपनिरीक्षक, रवि शंकर पुरोहित द्वारा म. प्र. आबकारी अधिनियम के तहत 14 प्रकारण दर्ज किये गए हैं। इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेंद्र सिंह राठौर एवं उनका अधीनस्थ दल, पुलिस उपनिरीक्षक सुनील जामले, सुलिया एवं उनका दल तथा आबकारी उपनिरीक्षक मोहनलाल भायल, मुकेश गौर, अजय पाल सिंह भदौरिया, अशोक शिंदे, बीना खरे, सचिन भास्करे, ओमप्रकाश मालवीय, तृप्ति आर्य, भारती मासरे, शिवम चौरसिया, सार्थक वर्मा एवं पुलिस उपनिरीक्षक सुनील जामले एवं उनका दल तथा जिले के समस्त मुख्य आरक्षक तथा आबकारी आरक्षकों का योगदान रहा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!