अज्ञात आरोपियों ने की युवक के साथ मारपीट, सीसीटीव्ही में कैद हुई वारदात
टीकमगढ़। स्थानीय शिवनगर कालोनी में हुई मारपीट की घटना में एक युवक को गंभीश्र चोटें आई हैं। घायल युवक ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने पर जोर दिया है। बताया गया है कि फरियादी अरशद अली खांन पिता स्वर्गीय रहमत अली खांन उम्र 29 साल निवासी पुलिस लाईन के पीछे टीकमगढ़ ने थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि वह ई कार्ट में डिलीवरी बाय का काम करते हैं। मंगलवार को 29 अप्रैल 2024 के शाम करीब 05:30 बजे की बात है कि वह अपने शिवनगर कालोनी वाले ई कार्ट आफि स के बाहर खड़ा था, तभी मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 36 एमयू 6755 से दो अज्ञात व्यक्ति आये और आफिस के सामने मोटर साईकिल खड़ी करके गाली गलौज करने लगे। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने कहा कि आफिस के सामने गाली गलौज मत करो, तो वह दोनो व्यक्ति मां- बहिनों की भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे एवं जमीन पर पटककर लात घूसों से मारपीट करने लगे। इसके बाद में उसके दो और साथी आये। उन दोनों ने भी मां बहिनों की बुरी-बुरी गालियां देकर लात घूसों से मारपीट कर दी। इस दौरान मौके पर यादवेन्द्र सिंह परमार एवं अशोक सिंह घोष व विक्की राजा ठाकुर ने आकर बीच बचाव किया, तो जाते समय सभी कह रहे थे कि आज तो बच गया, अगली बार मौका पाकर जान से खतम कर दूंगा। पूरी घटना आफि स में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में रिकार्ड है। उन्होने घटना की रिपोर्ट करते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा करने एवं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
Leave a Reply