लाठी-डंडों से हुई मारपीट में अधेड़ की मौत-खेत पर बाड़ लगाने गये अधेड़ का संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला शव
टीकमगढ़। खेत पर बाड़ लगाने गए 55 वर्षिय अधेड़ का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने अधेड़ की हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। हालांकि घटना की सूचना मिलने पर बल्देगढ़ थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। उम्मीद की जा रही है कि मामले का जल्दी ही खुलासा कर लिया जाएगा। बताया गया है कि जिले के बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के वैसा गांव में जमीनी विवाद को लेकर किसान को लाठी डंडों से पीटा गया। हादसे में 55 वर्षीय राम सहाय कुशवाहा की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बल्देवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शाम 5:30 मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। बल्देवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि वैसा गांव में किसान की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर परिजनों से पूंछतांछ की गई। इस दौरान मृतक के बेटे देवी चरण कुशवाहा ने बताया कि सोमवार दोपहर में उसके पिता खेत पर बाड़ लगा रहे थे। इसी दौरान मेरे चाचा के बेटे और परिजन वहां पहुंच गए। उन्होंने एक राय होकर लाठी डंडों से मेरे पिता के साथ मारपीट कर दी। देवी चरण ने बताया कि मैं किसी काम से बाहर गया था। मेरी छोटी-छोटी बच्चियों ने घटना की जानकारी दी। घर आकर देखा तो पिता की मौत हो चुकी थी। इसके बाद मृतक के बेटे ने बल्देवगढ़ थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। फि लहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
परिजनों पर लगाया हत्या का आरोप-
मृतक के बेटे ने अपने चाचा और उसके बेटे बहू पर सामूहिक रूप से पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के बेटे ने भगुंता कुशवाहा, गोकुल कुशवाहा, दामोदर कुशवाहा, प्रियंका, शांति और दीपा पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Leave a Reply