खंडवा SP मनोज कुमार राय द्वारा आम नागरिक मो. शमी उर्फ चीनी रंगरेज की ईमानदारी व सराहनीय कार्य के लिए 2100 रूपये के नगद पुरस्कार से किया सम्मानित,
दिनांक 29.04.24 को केवलराम चौक पर श्रीमती संगीता बाई पति विनोद जाति भील उम्र 35 साल निवसी ग्राम बिलुद थाना पंधाना जिला खण्डवा आंगनवाडी सहायिका अपने कार्य से तथा बाजार करने खण्डवा आई थी, जो अपना बैग केवलराम चैराहा में किसी गाड़ी पर भूल गई। बैग में ज्वेलरी व अन्य सामान सहित लगभग डेढ लाख रूपये का सामान होना बताया । दिनांक 30.04.24 को थाना कोतवाली में बैग गुमने की सूचना श्रीमती संगीता बाई द्वारा दी गई, जिस पर से पुलिस कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीव्ही के माध्यम से चेक कराने पर बैग केवलराम चौक के पास एक गाडी के उपर रखना दिखाई दिया और एक व्यक्ति द्वारा उसे ले जाकर डिग्रीलाल स्वीटस के संचालक को दिया गया। इसके उपरांत सीसीटीव्ही प्रभारी उनि अजय चैहान द्वारा डिग्रीलाल स्वीटस के संचालक से संपर्क किया गया, जो उनके यहां बैग मो. शमी उर्फ चीनी रंगरेज नि. भगतसिंह चौक खण्डवा द्वारा देना बताया गया, जिसे श्रीमति संगीता बाई को दिलाया गया। बैग के अंदर सभी कीमती सामान सुरक्षित पाये गये। पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा आम नागरिक मो. शमी उर्फ चीनी रंगरेज की ईमानदारी व सराहनीय कार्य के लिए 2100 रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही सीसीटीव्ही टीम केे उनि अजय चैहान, म.प्रआर. कला गडरिया व आर. कुंदन के कार्य की प्रशंसा की गई।
Leave a Reply