दामखेड़ा, झिरन्या, देवीत बुजुर्ग एवं खारवा में आबकारी एवं एफएसटी ने की छापामार कार्यवाही 3.32 लाख रुपये की अवैध मदिरा जब्त
आबकारी विभाग की टीम एवं लोकसभा चुनाव के लिए तैनात की गई फ्लाइंग स्कॉड टीम ने 30 अप्रैल को जिले के वृत्त भीकनगांव के विभिन्न ग्रामों में छापामार कार्यवाही कर 03 लाख 32 हजार रुपये की अवैध हाथभट्टी मदिरा एवं संतरा,नीबू, चायपत्ती मिश्रित फ्लेबर युक्त मदिरा जब्त की है।
वृत भीकनगांव में आज दिनांक 30 अप्रैल 2024 को प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा विक्रेताओं व विनिर्माण के स्थलों पर दबिश दी जाकर सघन तलाशी ली गयी। कार्यवाही में ग्राम-दामखेड़ा, झिरन्या, देवीत बुजुर्ग एवं खारवा से अवैध मदिरा बरामद हुई। इस कार्रवाई में 14 बोतल बियर, 200 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गयी तथा 3000 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। वृत्त प्रभारी सचिन भास्करे, आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत 09 प्रकरण दर्ज कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही के दौरान संतरा,नीबू,चायपत्ती मिश्रित कर बनाई गई अबैध हाथभट्टी मदिरा भी जब्त की गई। इस कार्यवाही में जब्त मदिरा एवं महूआ लहान का अनुमानित बाज़ार मूल्य लगभग 03 लाख 32 हजार 400 रुपये है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश गौर, अजयपाल सिंह भदौरिया, अशोक शिंदे, तृप्ति आर्य, भारती मासरे, शिवम चौरसिया, सार्थक वर्मा एवं संबंधित वृतों के मुख्य आरक्षक तथा आबकारी आरक्षकों का योगदान रहा।
Leave a Reply