पीजी कॉलेज द्वारा मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए किये जा रहे हैं रचनात्मक प्रयास
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में नवीन मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने तथा अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से प्राचार्य डॉ. आर एस देवड़ा के मार्गदर्शन में विभिन्न रचनात्मक प्रयास किया जा रहे हैं।
इसी क्रम में विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि वह स्वयं मतदान करने तथा अपने साथ कम से कम 11 लोगों को और मतदान करवाने तथा इसकी सेल्फी प्रस्तुत करने पर उन्हें महाविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा तथा पुरस्कृत किया जाएगा।
क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. जी एस चौहान ने कहां कि महाविद्यालय के जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की मतदान कार्य में प्रत्यक्ष ड्यूटी नहीं रहेगी वह स्वयं भी मतदान करेंगे तथा अपने गली मोहल्ले में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे।
मलेशिया से खरगोन मतदान करने आएगा अंकित पाटीदार
पीजी कॉलेज खरगोन में वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक डॉक्टर एसडी पाटीदार ने अपने पुत्र अंकित पाटीदार जो मलेशिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्य करते हैं उन्हें 13 मई को मतदान करने के लिए खरगोन बुलाया है। युवा अंकित पाटीदार भी मतदान करने को लेकर बहुत उत्साहित है और अपने क्षेत्र का प्रतिनिधि चुनने के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना चाहता है। डॉ. पाटीदार के बड़े पुत्र जो 11 मई को मलेशिया तथा सिंगापुर भ्रमण के लिए जाने वाले थे उनका कार्यक्रम भी मतदान करने के लिए निरस्त कराया गया जो संपूर्ण समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण बनेगा।
Leave a Reply