कोतवाली पुलिस ने किया लोगों के गले तर करने का इंतजाम
टीकमगढ़। आम जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबन्धों की दिशा में यहां पुलिस द्वारा उठाए गए कदम को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। यूं तो समाजसेवा के क्षेत्र में पुलिस भी कभी कभी कार्य करती रही है। स्कूलों में बच्चों और बच्चियों को जागरूक करने व यातायात नियमों की जानकारी देने सहित अन्य कार्यों के लिए पुलिस की सराहना होती रही है। लेकिन हाल ही यहां कोतवाली पुलिस द्वारा गर्मी के मौसम में लोगों को पीने के पानी का इंतजाम कर वाहवाही लूटी है। इस कार्य की सर्वत्र सराहना की जा रही है। बताया गया है कि कोतवाली पुलिस की सराहनीय पहल, जनता कर रही है। सराहना गर्मी के मौसम लोगों की प्यास बुझाना एक सराहनीय कार्य होता है। इसको लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली के बाहर लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की गई। इसको लेकर लोगों द्वारा काफ ी सराहना की जा रही है। कोतवाली के बाहर पानी से भरे मटके रखे रहते हैं। यहां से गुजरने वाले अपनी प्यास बुझाते हैं और कोतवाली पुलिस की सराहना करते हैं। कोतवाली पुलिस के द्वारा लोगों की प्यास बुझाने के लिए जो कदम उठाया है, उसकी काफी सराहना हों रही है।
Leave a Reply