खेतों में लगी आग की चेपट में आए मकान और पेड़,मालपीथा में हुई आगजनी की घटना को लेकर फैली सनसनी
टीकमगढ़। जिले के मोहनगढ़ तहसील के मालपीथा गांव में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे अचानक खेतों में आग लग गई। हवा से आग आसपास के खेतों में पहुंच गई। आग फैलने से खेतों में बने कच्चे मकान और कई पेड़ चपेट में आ गए। ग्रामीणों की सूचना पर दमकल टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। मालपीथा निवासी सौरभ गंगेले ने बताया कि एक महिला ने अपने खेतों में लगी नरवाई को जलाने आग लगाई थी। इस दौरान तेज हवा चलने लगी, जिससे आग फैल कर आसपास के खेतों तक पहुंच गई। देखते ही देखते आसपास के कई खेत आग की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि हादसे में किसान राकेश चढ़ार के खेत पर बना कच्चा मकान जल गया। मकान में रखी लकडिय़ां और भूसा भी जलकर खाक हो गया। इसके अलावा आसपास के किसानों के खेतों में लगे पेड़ आग की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने तुरंत मोहनगढ़ थाना प्रभारी सहित दमकल टीम को सूचना दी। करीब आधा घंटे बाद फायर ब्रिगेड मशीन मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि आग काफी हिस्से में फैल गई है। फिलहाल दमकल टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी है।
Leave a Reply